पीयू में गुरदास मान की स्टार नाइट रद्द: डीएसडब्ल्यू के विरोध में धरने पर बैठे आयोजक, विद्यार्थी नाराज
चंडीगढ़ में पंजाब विश्वविद्यालय में पंजाबी गायक अर्जन ढिल्लों के बाद मंगलवार को गायक गुरदास मान की स्टार नाइट भी रद्द हो गई। दरअसल इसे विश्वविद्यालय की ओर से रद्द किया गया है। इसके बाद स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों में गुस्सा बढ़ गया और संगठन सदस्य धरने पर बैठ गए। संगठन के वाइस प्रेसिडेंट अर्चित ने बताया कि वह ह्यूमैनिटी विभाग के छात्र हैं। उन्होंने कार्यक्रम से पहले सभी जगह से अनुमति ली थी, उसके बाद अंतिम समय पर विश्वविद्यालय की ओर से एनओसी की मांग की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी डीन स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से उन्हें परेशान किया गया है। वह इस कार्यक्रम पर 20 से 25 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। उन्होंने पहले लॉ ग्राउंड में कार्यक्रम रखने का अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें क्रिकेट ग्राउंड में सेटअप लगाने के लिए कहा था, क्योंकि वहां उनका खर्च कम आना था। उसके बाद क्रिकेट ग्राउंड में रात से वह पूरी तैयारी कर रहे थे, लेकिन सुबह 7 बजे उनके सेटअप को उखाड़ दिया गया। उसके बाद उन्होंने अन्य जगहों पर सेटअप लगाया, लेकिन कार्यक्रम होने से पहले ही उसे रद्द कर दिया गया। अर्चित ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंदर अलग तरह का कल्चर विकसित किया जा रहा है। वह युवाओं को पंजाब की संस्कृति से जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवा रहे थे, लेकिन हर बार विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। सरकारी विश्वविद्यालय होने के बाद भी उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। यदि समस्या थी तो पहले अनुमति क्यों दी गई। उनका पैसा खर्च हो गया। डीएसडब्ल्यू और रजिस्ट्रार का आपस में सहयोग नहीं है। उन्होंने डीएसडब्ल्यू पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। अर्जन ढिल्लों का कार्यक्रम भी हुआ था रद्द बीते शुक्रवार को झंकार फेस्ट में पंजाबी गायक अर्जन ढिल्लों की स्टार नाइट से पहले ही छात्र-छात्राओं और संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके बाद उनकी परफॉर्मेंस अंतिम समय में रद्द कर दी गई थी, जिससे प्रशंसकों में निराशा देखने को मिली थी। कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी पहुंचे थे। अधिक भीड़ होने कारण इसे रद्द करने का फैसला लिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 09:21 IST
पीयू में गुरदास मान की स्टार नाइट रद्द: डीएसडब्ल्यू के विरोध में धरने पर बैठे आयोजक, विद्यार्थी नाराज #CityStates #Chandigarh #ChandigarhPanjabUniversity #Dsw #GurdasMaanNight #SubahSamachar