Hathras News: लोक अदालत 10 मई को लगेगी, 26 अप्रैल को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन
आगामी 26 अप्रैल को विशेष लोक अदालत और 10 मई को लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर जनपद न्यायालय में बैठक की गई। हाथरस के जनपद न्यायाधीश सतेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में बैठक हुई। जानकारी दी गई कि 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत और 26 अप्रैल को विद्युत अधिनियम एवं लघु आपराधिक वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत लगेगी। इसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर चर्चा की गई। अपर जनपद न्यायाधीश व नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत महेंद्र श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश प्रशांत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। जनपद न्यायाधीश ने समस्त न्यायालयों के पीठसीन अधिकारियों से लोक अदालतों के लिए चिह्नित किए गए वादों और उनमें जारी सम्मन व नोटिस के संबंध में जानकारी ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:05 IST
Hathras News: लोक अदालत 10 मई को लगेगी, 26 अप्रैल को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन #CityStates #Hathras #LokAdalatDate2025 #SpecialLokAdalat #HathrasNews #HathrasCourt #SubahSamachar