Noida News: बीटेक के नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित जेएसएस अकादमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में बीटेक और एमसीए छात्रों के लिए एक औपचारिक ओरिएंटेशन प्रोग्राम दीक्षारंभ-2025 का आयोजन किया गया। जहां बतौर मुख्य अतिथि गाजियाबाद क्षेत्र के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी आईएफएस अधिकारी अनुज स्वरूप मौजूद रहे। जेएसएस के कुलपति डॉ. एचआर महादेवास्वामी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेएसएस के प्राचार्य डॉ. बी मनोज कुमार ने कहा, नैतिक मूल्यों के साथ-साथ तकनीकी दक्षता विकसित करना भी जरूरी है। मुख्य अतिथि अनुज स्वरूप ने छात्रों को उत्कृष्टता और नवाचार के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। जेएसएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एचआर. महादेवास्वामी ने जेएसएस महाविद्यापीठ की समृद्ध संस्कृति और विरासत के बारे में बताया। अब अगले कुछ समय तक विशेषज्ञ नेतृत्व वाले तकनीकी प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित होंगे। इसके अलावा छात्रों को कॉलेज की छात्र समितियों से भी परिचित कराया जाएगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: बीटेक के नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित #OrientationProgramOrganizedForNewB.TechStudents #SubahSamachar