OROP: केंद्र 15 मार्च तक करे एरियर का भुगतान, सुप्रीम कोर्ट ने दिए अहम निर्देश
वन रैंक वन पेंशन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए हैं कि वह आगामी 15 मार्च तक सुरक्षाबलों के सभी पात्र पेंशनर्स को उनके बकाए का भुगतान करे। सुप्रीम कोर्ट ने एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन को भी छूट दी है कि वह अगर केंद्र सरकार के बकाया भुगतान से संतुष्ट नहीं होते हैं तो सुप्रीम कोर्ट में फिर से आवेदन कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा है कि वन रैंक वन पेंशन के पात्रों के भुगतान का काम तेजी से हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 13:57 IST
OROP: केंद्र 15 मार्च तक करे एरियर का भुगतान, सुप्रीम कोर्ट ने दिए अहम निर्देश #IndiaNews #National #Orop #OneRankOnePension #SupremeCourt #ArmedForcesPensioners #ExServicemenAssociation #ModiGovernment #SubahSamachar