हसीना पारकर के बेटे से दोस्ती, देश-विदेश में पार्टी, ड्रग्स केस में दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा ओरी का कनेक्शन
बॉलीवुड की पार्टियों में फिल्मी सितारों और स्टारकिड्स के साथ ओरी भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे स्टार्स के साथ फोटो-वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें अक्सर पार्टी की झलकियां होती हैं। ओरी अब कानूनी मुसीबत में घिरे हैं। 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स मामले में उनका नाम आया है। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें बुधवार को पूछताछ के लिए समन भेजा था। मगर, गुरुवार को ओरी पेश नहीं हुए। उनके वकील ने 25 नवंबर तक का समय मांगा है। इसी ड्रग केस में ओरी कादाऊद इब्राहिम गैंग से कनेक्शन भी देखने को मिल रहा है। पढ़िए इस रिपोर्ट में.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 06:20 IST
हसीना पारकर के बेटे से दोस्ती, देश-विदेश में पार्टी, ड्रग्स केस में दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा ओरी का कनेक्शन #Entertainment #National #OrryDrugCase #OrryDrugCaseControversy #ओरीड्रग्सकेस #ओरीड्रग्सकेसविवाद #SubahSamachar
