ओरी पर भारी पड़ा मजाकिया पोस्ट; सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा कि लोगों ने लगाई जमकर क्लास, कहा- 'असंवेदनशील'
इन्फ्लुएंसर ओरी बेशक कोई स्टार नहीं है, लेकिन वे स्टारकिड्स के करीबी दोस्त हैं और बी-टाउन की हर पार्टी और इवेंट में नजर आते हैं। वे अपने वन-लाइनर्स के लिए मशहूर हैं। कई स्टार्स यह कह चुके हैं कि अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए वे कैप्शन लिखते वक्त ओरी की मदद लेते हैं। मगर, फिलहाल तो ओरी अपने एक वन लाइनर को लेकर मुसीबत में घिर गए हैं। उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:10 IST
ओरी पर भारी पड़ा मजाकिया पोस्ट; सोशल मीडिया पर लिखा कुछ ऐसा कि लोगों ने लगाई जमकर क्लास, कहा- 'असंवेदनशील' #Entertainment #National #ओरी #ओरहानअवत्रामणि #OrryFacingCriticism #Orry #SubahSamachar
