Farah Khan: जब ओरी के गार्डों ने फराह के कुक दिलीप को घर के बाहर रोका, बोले- हम फालतू लोगों को…

फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान को अक्सर अपने रसोइये दिलीप के साथ मिलकर व्लॉग बनाते देखा जाता है। व्लॉग में वो कई सेलेब्स के घर जाती हैं या वो उनके घर में आते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें करते है। अब फराह अपने कुक के साथ सोशल मीडिया पर चर्चित ओरी से मिलने उनके घर पहुंची। इस दौरान कुक दिलीप के साथ अजीब वाकया हुआ। इतना ही नहीं ओरी ने अपने घर के बारे को लेकर कई खुलासे भी किए। आइए जानते हैं पूरी खबर। जब गार्डों नेफराह के कुक दिलीप को रोका हाल ही फराह खान ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी के घर पहुंचीं। वो भी अपने कुक दिलीप के साथ। आगे देखा जाता है कि ओरी के गार्डों ने उनके कुक को रोक लिया। फराह ने पूछा कि क्या ओरी घर पर है। गार्ड ने जवाब दिया, "हां।" जब फराह ने पूछा कि क्या वे उनसे मिल सकते हैं, तो गार्ड ने दिलीप की ओर इशारा करते हुए कहा, "उससे नहीं।" चौंककर फराह ने पूछा कि क्यों। गार्ड ने जवाब दिया, "हम फालतू लोगों को ओरी से मिलने नहीं देते।" कुछ देर बाद फराह, दिलीप को अंदर ले जाने में कामयाब होती हैं। यह खबर भी पढ़ें:Bharti Singh:41 की उम्र में दोबारा मां बनेंगी भारती, पति संग फनी पोस्ट शेयर कर लिखा- हम फिर से प्रेग्नेंट हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farah Khan: जब ओरी के गार्डों ने फराह के कुक दिलीप को घर के बाहर रोका, बोले- हम फालतू लोगों को… #Bollywood #Entertainment #National #FarahKhan #SubahSamachar