Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में हड्डी रोग के ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिली राहत
जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर में अब हादसों में घायल मरीजों के टांग और बाजू के फ्रैक्चर के सामान्य ऑपरेशन होना शुरू हो गए हैं। इससे मरीजों और उनके तीमारदारों को मंडी या टांडा रेफर होने की परेशानी से राहत मिल गई है। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज के नेतृत्व में यहां एंकल की माइनर सर्जरी, अपर और लोअर लिप के सामान्य ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इसके साथ ही बीते कुछ महीनों से टांग और बाजू की हड्डी टूटने पर प्लास्टर की सुविधा भी मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही थी। अब हड्डी रोग से संबंधित सामान्य ऑपरेशन की सुविधा मिलने से स्थानीय स्तर पर ही इलाज संभव हो रहा है। अस्पताल में हर रोज 80 से 100 मरीजों को हड्डी रोग की ओपीडी में इलाज मिल रहा है, जिनमें बुजुर्गों के घुटने और पीठ दर्द के मरीज भी शामिल हैं।शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. अनु और विजेंद्र के साथ अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और ऑपरेशन थियेटर के स्वास्थ्य कर्मी भी मरीजों की देखभाल में जुटे हुए हैं। सितंबर में टीम ने एक हादसे में घायल मरीज के एंकल की माइनर सर्जरी सफलतापूर्वक की है। इसके अलावा हर्निया और पथरी के ऑपरेशन भी अस्पताल में किए जा रहे हैं।सीएमओ मंडी डॉ. नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने कहा कि जोगिंद्रनगर अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम सीमित संसाधनों में भी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। इससे मरीजों और तीमारदारों को घर के पास ही राहत मिलने लगी है और वे कृतसंकल्प हैं कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2024, 18:12 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर अस्पताल में हड्डी रोग के ऑपरेशन शुरू, मरीजों को मिली राहत #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar