Chamba News: चंबा में जुटे देश के हड्डी रोग विशेषज्ञ, रोबोटिक सर्जरी का साझा करेंगे अनुभव
चंबा। मरीजों की टूटी हड्डियों को कम चीर-फाड़ के साथ जोड़ने में मदद करने वाले रोबोटिक सर्जरी के अनुभव साझा करने के लिए देशभर के विशेषज्ञ चंबा में जुटे हैं। शुक्रवार को मेडिकल काॅलेज में राष्ट्रीय स्तरीय हिम ऑर्थो कोन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ, जो तीन दिन तक चलेगी।इस कार्यशाला में ऑर्थोस्कॉपी और हड्डी रोग के क्षेत्र के चुनिंदा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। देश के नामी हड्डी रोग विशेषज्ञ वीबी वसीम अपने संबोधन में रोबोटिक तकनीक पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा हिमाचल के पहले हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राज बहादुर, जो वर्तमान में एम्स बिलासपुर के निदेशक हैं, भी अपने अनुभव साझा करेंगे।हिमाचल में निजी अस्पतालों में सबसे पहली रोबोटिक सर्जरी करने वाले डॉ. रितेश सोनी भी इस कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे और रोबोट से सर्जरी के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी देंगे। मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. मानिक सहगल ने बताया कि कार्यशाला में सरकारी और निजी अस्पतालों के हड्डी रोग विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जरी के अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि रोबोट सर्जरी में डॉक्टर की मदद करता है, हड्डियों को कम चीर-फाड़ के साथ काटने में सहायक होता है। रोबोट खुद सर्जरी नहीं करता; डॉक्टर के निर्देशन में हड्डी की स्थिति और कटिंग नियंत्रित होती है। इससे मरीजों को कम दर्द और बेहतर परिणाम मिलेंगे।चंबा में 11 वर्षों के बाद इस तरह की राष्ट्रीय कार्यशाला हो रही है। निकट भविष्य में चंबा में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी, जिससे क्षेत्र के मरीजों को आधुनिक इलाज के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। डॉ. पंकज गुप्ता, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज चंबा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:27 IST
Chamba News: चंबा में जुटे देश के हड्डी रोग विशेषज्ञ, रोबोटिक सर्जरी का साझा करेंगे अनुभव #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar