Chamba News: हड्डी और पैथोलॉजी विभाग को मिले दो असिस्टेंट प्रोफेसर
डॉक्टरों की कमी झेल रहे मेडिकल कॉलेज को लंबे समय बाद मिले डॉक्टरनए विशेषज्ञ डॉक्टर आने से ओपीडी और वार्डों की सेवाओं में होगा सुधारसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में लंबे समय के बाद दो विशेषज्ञों की नियुक्ति हुई है। मेडिकल कॉलेज में हड्डी और पैथोलॉजी विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसरों ने ज्वाइन किया है। इससे विभागों में ओपीडी और वार्ड की सेवाओं में सुधार होगा। जिले के लोगों के साथ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी सरकार से विशेषज्ञों की तैनाती की मांग कर रहा है। मौजूदा समय में मेडिकल कॉलेज में 50 प्रतिशत डॉक्टरों की कमी है। इस कारण मरीजों को दिक्कतें भी झेलनी पड़ती है। जिस विभाग में दस डॉक्टर होने चाहिए, वहां तीन से चार डॉक्टरों से काम चलाया जा रहा है। इससे डॉक्टरों पर भी अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है। सरकार ने दो असिस्टेंट प्रोफेसरों की चंबा में नियुक्ति की है। इससे भले ही डॉक्टरों की कमी का अंतर ज्यादा कम नहीं होगा। लेकिन, थोड़ी राहत मरीजों व स्टाफ को अवश्य मिलेगी। जल्द मिल सकते हैं दो और चिकित्सकपहले दो सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती चंबा में की गई थी। सरकार ने उनके ऑर्डर भी निकाल दिए हैं। हालांकि, अभी तक इन डॉक्टरों ने ज्वाइन नहीं किया है। मेडिकल काॅलेज प्रबंधन ने यह भर्ती की थी और उनकी ज्वाइनिंग के लिए सरकार को पत्र भेजा था। जिसे सरकार ने अनुमति देते हुए ऑर्डर जारी कर दिए हैं। दो असिस्टेंट प्रोफेसर की सरकार ने नियुक्ति की है। इसके साथ तीन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के भी ऑर्डर सरकार ने कर दिए हैं।- डॉक्टर मानिक सहगल, प्रवक्ता मेडिकल कॉलेज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 29, 2025, 18:21 IST
Chamba News: हड्डी और पैथोलॉजी विभाग को मिले दो असिस्टेंट प्रोफेसर #OrthopedicsAndPathologyDepartmentGetsTwoAssistantProfessors #SubahSamachar
