Marvin Levy: स्टीवन स्पीलबर्ग के सलाहकार रहे मार्विन लेवी का निधन, 96 की आयु में ऑस्कर विजेता ने ली अंतिम सांस
मार्विन लेवी का निधन हो गया है। मार्विन ने निर्देशक स्पीलबर्ग की “ईटी द एक्स्ट्रा-टेरेस्ट्रियल”, “जुरासिक पार्क”, “शिंडलर्स लिस्ट”, “लिंकन” जैसी फिल्मों के साथ सफलता दिलाने में मदद की। यह सभी फिल्में इंडस्ट्री में सबसे सम्मानित मार्केटिंग पेशेवरों में से एक रहीं। मार्विन लेवी ऑस्कर विजेता प्राप्त करने वाले एकमात्र पीआर प्रतिनिधि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:30 IST
Marvin Levy: स्टीवन स्पीलबर्ग के सलाहकार रहे मार्विन लेवी का निधन, 96 की आयु में ऑस्कर विजेता ने ली अंतिम सांस #Hollywood #National #MarvinLevy #MarvinLevyDeath #StevenSpielberg #SubahSamachar