Palestinian Director Hamdan Ballal: ऑस्कर विजेता निर्देशक बलाल को सेना ने किया रिहा, हमले के बाद हुए थे अरेस्ट

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक हमदान बल्लाल को मंगलवार को रिहा कर दिया गया। उन्हें वेस्ट बैंक में यहूदी निवासियों द्वारा हमला किए जाने के बाद सेना ने हिरासत में लिया था। इस मामले पर निर्देशक की पत्नी का कहना है कि हमले के दौरान निर्देशक के साथ मारपीट की गई थी औरवीडियो बनाया गया। घायल दिखें निर्देशक निर्देशक हमदान बल्लाल और उनके साथ हिरासत में लिए गए दो अन्य फलस्तीनीयों को मंगलवार दोपहर वेस्ट बैंक की बस्ती किरयात अरबा के एक पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया। घटनास्थल पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों के अनुसार, बल्लाल के चेहरे पर चोट के निशान थे और उनके कपड़ों पर खून लगा था। रिहा होने के बाद तीनों को पड़ोसी फलस्तीनी शहर हेब्रोन के एक अस्पताल में ले जाया गया। उनके वकील, ली त्सेमेल ने कहा कि उन्होंने रात सैन्य अड्डे के फर्श पर बिताई, जबकि हमले में आई उनकी चोटों की काफी कम देखभाल की गई। इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:Oscars Winner Director Attacked:ऑस्कर विजेता फलस्तीनी निर्देशक पर यहूदी प्रवासियों का हमला, यरूशलम में अरेस्ट पत्थर फेंकने का लगा आरोप उन्होंने पहले कहा था कि उन पर एक युवा निवासी पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया था, आरोपों से वे इनकार करते हैं। इस घटना को लेकर फलस्तीनी निवासियों का कहना है कि लगभग दो दर्जन यहूदियों ने ने सोमवार शाम को वेस्ट बैंक के सुसिया गांव पर हमला किया। मौके पर पहुंचे सैनिकों ने फलिस्तीनियों पर अपनी बंदूकें तान दीं, जबकि निवासी पत्थर फेंकते रहे। इजरायली सेना ने सोमवार को कहा कि उन्होंने उनपर पत्थर फेंकने के संदेह में तीन फलस्तीनियों और एक इजरायली नागरिक को हिरासत में लिया है। यह खबर भी पढ़ें:Smuggling case:रान्या राव ने माना- सोने की खरीद के लिए हवाला के जरिये हुआ भुगतान, जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित मैं मर रहा हूं… निर्देशक की पत्नी लामिया बल्लाल ने कहा कि उनके पति को घर के बाहर पीटा जा रहा था, जबकि वह अपने तीन बच्चों के साथ अंदर बैठी थीं। उन्होंने अपने पति को चिल्लाते हुए सुना, “मैं मर रहा हूं!” और वह एम्बुलेंस के लिए पुकार रहे थे। जब उन्होंने खिड़की से बाहर देखा, तो वर्दी में तीन लोग बल्लाल को अपनी राइफलों के बट से पीट रहे थे और एक अन्य व्यक्ति जो नागरिक कपड़ों में था, वह हिंसा को फिल्मा रहा था। 'नो अदर लैंड' के बारे में 'नो अदर लैंड' को इस साल सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला। यह फिल्म फिल्म मासाफर यट्टा के निवासियों को संघर्ष को दर्शाती है। इस डॉक्यूमेंट्री में मासाफर यट्टा के निवासियों को इस्राइली सेना से अपने गांवों को बचाने की कोशिश करते दिखाया गया है। संयुक्त इजरायली-फलिस्तीनी डॉक्यूमेंट्री ने 2024 में बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव से शुरू होने वाले कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palestinian Director Hamdan Ballal: ऑस्कर विजेता निर्देशक बलाल को सेना ने किया रिहा, हमले के बाद हुए थे अरेस्ट #Hollywood #Entertainment #National #OscarsWinnerDirectorReleased #HamdanBallal #SubahSamachar