Auraiya: नकदी और गहने समेत डेढ़ लाख का समान चोरी, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

औरैया जिले में दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही में परचून की दुकान में घुस कर चोरों ने नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये की चोरी की। सुबह दुकान पहुंचकर मालिक को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने छानबीन की है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककराही निवासी किशन बाबू पुत्र मुंशी लाल ने पुलिस को बताया कि उसने घर के बाहर कमरे में परचून की दुकान कर रखी है। दुकान को सुरक्षित मान कर वह घर की नगदी व कीमती सामान भी दुकान में रखता था। 25 जनवरी की रात पीड़ित और परिवार के अन्य सदस्य घर के अंदर कमरे में सो रहे थे। 26 की सुबह लगभग पांच बजे पुत्रवधू रिंकी ने उठकर देखा, तो घर के मेन दरवाजे की कुंडी खुली थी। इस पर उसने अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवार के लोगों को जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: नकदी और गहने समेत डेढ़ लाख का समान चोरी, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट #CityStates #Auraiya #Kanpur #Crime #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar