Jalaun News: घने कोहरे के साथ हुई साल के पहले दिन की शुरूआत

उरई। नए साल के पहले दिन कोहरे और शीतलहर ने लोगों को ठिठुरा दिया। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से चलीं और बाजार में भी दुकानें देर से खुलीं। सर्दी के कारण सुबह लोग देरी से सोकर उठे। बुजुर्गों ने अलाव के सहारे दिन पार किया। कोहरे का सबसे ज्यादा असर रेल और सड़क यातायात पर पड़ा। सड़कों पर वाहन लाइटें जलाकर रेंगते हुए चले। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहा। गोरखपुर से हैदराबाद गोरखपुर हैदराबाद एक्सप्रेस 6 घंटा 10 मिनट, पनवेल से गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस 5 घंटा, मुंबई से लखनऊ मुंबई लखनऊ एसी स्पेशल 3 घंटा 16 मिनट देरी से आई। इसी तरह दरभंगा से अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 2 घंटा 20 मिनट, मुंबई से सीतापुर लोकमान्य तिलक सीतापुर एक्सप्रेस 2 घंटा 10 मिनट, गोरखपुर से कोच्चिवैली राप्तीसागर एक्सप्रेस एक घंटा 16 मिनट, ग्वालियर से बरौनी एक घंटा 10 मिनट, बरौनी से ग्वालियर एक घंटा 5 मिनट देरी से चलीं। इससे कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, भोपाल, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। रोडवेज और अन्य साधन भी देरी से आए। पूरे दिन धूप नहीं निकली। करमेर रोड स्थित तिब्बती गर्म कपड़े के मार्केट में भी भीड़ देखी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Weather Orai Kohra



Jalaun News: घने कोहरे के साथ हुई साल के पहले दिन की शुरूआत #Weather #Orai #Kohra #SubahSamachar