Unnao: पड़ोसी के टैंक में मिला बच्चे का शव, ननिहाल आए था पांच साल का मासूम, जांच में जुटी पुलिस
उन्नाव जिले के सफीपुर थाना क्षेत्र में मां के साथ ननिहाल आए पांच साल का बेटा शाम चार बजे अचानक लापता हो गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो गांव में पुराने घर के सामने निर्माणाधीन मकान के पानी भरे सीवर टैंक में उसका शव मिला। मृतक औरैया जिले फफूंद का रहने वाला था। पुलिस घटना की जांच कर रही है। औरैया जिले के फफूंद निवासी अनीस की पत्नी मीना एक सप्ताह पहले बेटे हम्माद (5) को साथ लेकर मायके,आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी पिता मुशीर के यहां आई थी। सोमवार शाम करीब चार बजे पांच साल का बेटा हम्माद खेलते समय अचानक लापता हो गया। काफी देर तक नजर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पता न चलने पर बच्चे के मामा आजाद ने आसीवन थाना पुलिस को सूचना दी। सीओ पंकज सिंह और एसओ अखिलेश तिवारी मौके पर पहुंचे। तलाश शुरू कराई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 01:18 IST
Unnao: पड़ोसी के टैंक में मिला बच्चे का शव, ननिहाल आए था पांच साल का मासूम, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Unnao #Other #UnnaoNews #InnocentDied #ChildDrownedInTank #SepticTank #SubahSamachar