Unnao: एक्सप्रेसवे पर तीन भीषण सड़क हादसे, पांच लोग घायल, युवक गंभीर हालत में रेफर
उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग तीन मार्ग दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पहली घटना में सुखदेव (40) ट्राला में कोयला लादकर लखनऊ जा रहे थे। वो राजस्थान प्रांत के जिला अजमेर के सदर कोतवाली का रहना वाला है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बांगरमऊ कोतवाली के देवखरी गांव के पास आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा कर वह डिवाइडर पर चढ़ गया। घटना में सुखदेव को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी घटना में हाथरस निवासी चालक आकाश (32) साथी परिचालक दीपक (38) के साथ डीसीएम में कोल्डड्रिंक की बोतले लादकर लखनऊ से हाथरस जा रहा था। रफ्तार तेज होने से एक्सप्रेसवे पर नसिरापुर गांव के पास वह खंती में जाकर पलट गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 01:23 IST
Unnao: एक्सप्रेसवे पर तीन भीषण सड़क हादसे, पांच लोग घायल, युवक गंभीर हालत में रेफर #CityStates #Kanpur #Unnao #Other #RoadAccidentsInIndia #UpPolice #सड़कसुरक्षा #UnnaoAccidentNews #SubahSamachar