OTT This Week: आयुष्मान का एक्शन और भुवन बाम देंगे ठहाकों का डोज, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये फिल्में और सीरीज
अगर आप सिनेमाघरों में जाकर दो से ढाई घंटे तक बैठकर फिल्में देखना पसंद नहीं करते हैं तो ओटीटी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ओटीटी पर खूब सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे मेंआप हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों का मजा ओटीटी पर उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आपकी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होंगी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 20:56 IST
OTT This Week: आयुष्मान का एक्शन और भुवन बाम देंगे ठहाकों का डोज, इस हफ्ते ओटीटी पर देखें ये फिल्में और सीरीज #WebSeries #National #OttReleases #OttReleaseThisWeek #AnActionHero #AyushmannKhurrana #BhuvanBam #SubahSamachar