OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर-कॉमेडी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
दिसंबर का पहला वीकेंड ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन का बड़ा तोहफा लेकर आया है। हॉरर, थ्रिलर, रोमांस से लेकर परिवारिक ड्रामा और मजेदार कॉमेडी- हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसा है जिसे आप अपने वीकेंड वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। बड़े कलाकारों की मौजूदगी और चर्चित कहानियों के कारण ये रिलीज पहले से ही सुर्खियों में हैं। आइए जानते हैं कौन-सी सीरीज और फिल्में इस वीकेंड कब और कहां देखने को मिलेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 17:01 IST
OTT Releases: सस्पेंस-थ्रिलर से लेकर हॉरर-कॉमेडी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का #Bollywood #Entertainment #National #OttReleases #FridayOttList #NetflixNewTitles #AmazonPrimeVideoReleases #JiohotstarUpdates #Zee5NewShows #OttDecemberReleases #SubahSamachar
