Delhi News: हमारे बच्चे को न्याय मिलना चाहिए, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो

स्कूल के बाहर छात्र के परिजनों व अन्य अभिभावकों का प्रदर्शन अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित स्कूल के छात्र के आत्महत्या करने के मामले में स्कूल के बाहर परिजनों का प्रदर्शन लगातार जारी है। परिजन व अन्य बच्चों के अभिभावक आरोपी शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सोमवार को भी स्कूल के बाहर प्रदर्शन हुआ, जिसमें आत्महत्या करने वाले छात्र के अभिभावक और अन्य बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने धरना स्थल पर छात्र को मिले प्रमाण पत्र भी प्रदर्शित किए। मृतक छात्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा काफी होशियार था और उसे कई मेडल वह प्रमाणपत्र मिले थे। उनका बच्चा शिक्षकों के कथित मानसिक उत्पीड़न किए जाने के कारण काफी मानसिक तनाव में था। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे को न्याय मिलना चाहिए और आरोपी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ऋतिक छात्र के पिता लगातार कहते आ रहे हैं कि उसे शिक्षक काफी परेशान कर रहे हैं। स्कूल के बाहर अभिभावकों के प्रदर्शन का यह चौथा दिन था। मालूम हो कि स्कूल का दसवीं का छात्र 18 नवंबर को राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के सामने कूद गया था। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। स्कूल की ओर से चार शिक्षकों का निलंबन कर दिया गया है लेकिन अभिभावक इससे नाखुश हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हमारे बच्चे को न्याय मिलना चाहिए, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो #OurChildShouldGetJustice #ActionShouldBeTakenAgainstThoseResponsible. #SubahSamachar