Baghpat News: हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम धूमधाम से मनाया
फोटो-छह संवाद न्यूज एजेेंसी बिनौली। समग्र शिक्षा के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम किया गया। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही 50 निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बिनौली बीईओ राशिद अनवर सिद्दीकी ने कहा कि बच्चे की सर्वप्रथम पहली शिक्षा आंगनबाड़ी से प्राप्त होती है। आंगनबाड़ी केंद्र से निकलकर बच्चों की दूसरी शिक्षा प्रारंभ होती है। प्रधान उपेंद्र धामा ने बच्चों को जागरुक करने और अच्छे संस्कार देने के लिए कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले 50 निपुण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाध्यापक शशि भूषण, रेणू पंवार, ममता, अवध शर्मा, पवन शर्मा, मास्टर अमित धामा, भारत, सुनील कुमार, अजय शर्मा मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 04, 2025, 18:09 IST
Baghpat News: हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम धूमधाम से मनाया #OurCourtyard #OurChildrenProgramWasCelebratedWithGreatPomp #SubahSamachar