Bijnor: औद्योगिक निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे उद्यमी, 287 MOU में से 119 उद्योग धरातल पर, 87 में उत्पादन शुरू

बिजनौर जिले में औद्योगिक निवेश को लेकर किए गए 287 एमओयू में से 119 उद्योग अब तक धरातल पर उतर चुके हैं। इनमें से 87 इकाइयों में व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि 32 परियोजनाएं तकनीकी अथवा वित्तीय कारणों से पेंडिंग हैं। जनपद में उद्योग स्थापित करने के लिए इंवेस्टर्स समिट एमओयू की इकाइयां धरातल उतर रही हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन काफी कवायद कर रहा है। जिलाधिकारी उद्यमियों व उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर एमओयू को धरातल पर उतारने पर जोर दे रही हैं। यह भी पढ़ें:Meerut:थाईलैंड में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार ले गए, 4 महीने बंधक बनाए रखा, आशीष को आर्मी ने छुड़ाया उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं का भी निदान कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार निवेश को बढ़ावा देने और पेंडिंग परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है। गत मंगलवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समीक्षा बैठक में औद्यौगिक इकाइयों के विकास को अपेक्षित गति प्रदान कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित विभागीय प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 00:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor: औद्योगिक निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे उद्यमी, 287 MOU में से 119 उद्योग धरातल पर, 87 में उत्पादन शुरू #CityStates #Bijnor #OutOf287Mous #119IndustriesAreOperationalAndProductionHasStartedIn87Industries. #SubahSamachar