Bundi News: शराबी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी जीप, आधा दर्जन घायल
बूंदी में रेलवे पुलिया के पास कल एक सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया है, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के पर्चा बयान दर्ज किए। घायलों के अनुसार जीप चालक ने शराब पी रखी थी, जिससे उसका स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन पलट गया। जीप में एक दर्जन से अधिक सवारियां थीं। जीप पलटने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जीप को सीधा कर उसके नीचे दबे महिला, पुरुष और बच्चों को बाहर निकाला। तत्पश्चात घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सदर थाना पुलिस के एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि हादसे में घायल नगर निवासी संतरा बाई, संगीता सोलंकी पत्नी तेजराज सोलंकी, नटी बाई पत्नी दुर्गालाल, सोनिया पत्नी कजोड़, कोमल प्रजापत, कजोड़लाल पुत्र प्रभुलाल, दिलकुश पुत्र कजोड़, रामहेत और दुर्गालाल गुर्जर शामिल हैं। इनमें से संतरा बाई, नटी बाई, संगीता सोलंकी और दुर्गालाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों ने यह भी बताया कि जिस जीप में वे यात्रा कर रहे थे, उसमें केरोसिन तेल से भरे कुछ ड्रम भी बंधे हुए थे। जीप पलटने पर इन ड्रमों का केरोसिन उन पर फैल गया। गनीमत रही कि केरोसिन ने आग नहीं पकड़ी, अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था। photo photo
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2025, 23:48 IST
Bundi News: शराबी चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी जीप, आधा दर्जन घायल #CityStates #Rajasthan #Bundi #BundiNews #LostControlAndOverturned #DrunkDriver #RailwayCulvert #DistrictHospital #JeepDriver #SadarPoliceStation #SubahSamachar