Pune Rape Case: दुष्कर्म का आरोपी जमानत पर आया था बाहर, पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर सरकारी बस में किया कुकर्म

महाराष्ट्र में निर्भया जैसी वारदात के बाद पूरा देश सकते में है। पुलिस ने बताया कि पुणे में 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे एक हिस्ट्रीशीटर है। वह जमानत पर बाहर था। युवती की ओर से बुधवार सुबह रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से शहर में उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आठ टीमें और खोजी कुत्ते मोर्चे पर लगा दिए हैं। आरोपी के खिलाफ पुणे, अहिल्यानगर और और आसपास के इलाके में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि डकैती के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद वह 2019 से जमानत पर बाहर है। उसके खिलाफ पुणे जिले के शिकारपुर और शिरुर पुलिस थाना क्षेत्रों में मामले दर्ज हैं। वह अहिल्यानगर जिले में भी आरोपों झेल रहा है। पिछले साल ही उसके खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुणे पुलिस की एक टीम उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 27, 2025, 07:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pune Rape Case: दुष्कर्म का आरोपी जमानत पर आया था बाहर, पुलिस स्टेशन से 100 मीटर दूर सरकारी बस में किया कुकर्म #IndiaNews #National #PuneRapeCase #SubahSamachar