Balrampur News: शीतलहर का प्रकोप, ठिठुर रहे लोग

बलरामपुर। शीतलहर का प्रकोप रविवार को भी जारी रहा। बादल छाए रहने और बर्फीली हवा के कारण काफी गलन रही। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे के कारण रविवार को बस व ट्रेनों के संचालन में देरी से यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी। सर्द मौसम का प्रभाव सड़कों पर भी दिखा। बाजारों में कम लोग दिखाई पड़े। पूरे दिन लोग आग तापते नजर आए। बच्चे भी घरों से नहीं निकले। कोहरे के कारण वाहन चालक दिन में भी लाइट जलाकर निकले। शीतलहर से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो सकी। कोहरे के साथ ही बादल छाए रहे। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। दोपहर तक लोगों में मौसम साफ होने की आस थी, मगर इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। शीतलहर व सर्द हवाओं के चलते शाम को तापमान और भी गिर गया। ठंड में इजाफा होने के कारण दुकानदार हीटर के सामने बैठे रहे। बाजार में लोगों की चहलकदमी भी कम ही रही। जरूरी काम से ही लोग बाहर निकले।घने कोहरे के कारण सुबह चार बजे से साढ़े पांच बजे तक रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो सका। लखनऊ, कानपुर व झांसी की बसें डेढ़ घंटे देरी से चलीं। रोडवेज के एआरएम वीके वर्मा का कहना है कि मौसम को देखते हुए सुबह बसें विलंब से चलीं। सुबह छह बजे के बाद नियमित रूप से बसों का संचालन किया गया। इंटरसिटी ट्रेन भी करीब आधे घंटे देरी से बलरामपुर स्टेशन पहुंची। ट्रेन व बसों के समय से नहीं चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balrampur News: शीतलहर का प्रकोप, ठिठुर रहे लोग #Fog #Winter #ColdWave #ChillyWinds #SubahSamachar