Olympic: निवर्तमान आईओसी प्रमुख बाक ने बिंद्रा की तारीफ की, अगले IOC अध्यक्ष बनने की रेस में जुआन एंटोनियो आगे
अंतरराष्ट्रीय ओंलपिक समिति (आईओसी) के निवर्तमान अध्यक्ष थॉमस बाक ने ओलंपिक मूल्य शिक्षा कार्यक्रम में भागीदारी के लिए अपने मित्र और भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की प्रशंसा की। बाक ने बुधवार को यहां ऐतिहासिक आईओसी सत्र के दौरान ओलंपिज्म 365 कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय बच्चों को बांस के टेबल टेनिस बोर्ड मिलने की कहानी का जिक्र भी किया। आईओसी ने अपना सत्र शुरू किया जिसमें अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को होगा। अगले IOC अध्यक्ष बनने की रेस में जुआन एंटोनियो समरंच सबसे आगे हैं। बाक जून में पद छोड़ देंगे, उन्होंने विभिन्न आयोगों की रिपोर्ट की बात करते हुए भारत के मशहूर निशानेबाज बिंद्रा का नाम लिया जो आईओसी. एथलीट आयोग के वर्तमान सदस्य भी हैं। बाक ने कहा, 'हमारे पास ओलंपिक शिक्षा आयोग है जिसकी अध्यक्ष श्रीमती मिकाएला कोजुआंगको जॉर्स्की हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को कार्यक्रम की बड़ी संख्या को समझना चाहिए।' IPL 2025: 'पंत समेत कई बड़े क्रिकेटर धोनी को मानते हैं आदर्श', दिग्गज जहीर खान का खुलासा, कहा- माही का जलवा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 10:27 IST
Olympic: निवर्तमान आईओसी प्रमुख बाक ने बिंद्रा की तारीफ की, अगले IOC अध्यक्ष बनने की रेस में जुआन एंटोनियो आगे #Sports #International #OutgoingIocChief #ThomasBach #AbhinavBindra #JuanAntonio #LeadsTheRace #ToBecome #NextIocPresident #SubahSamachar