Ghazipur News: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष का निधन
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राज्य पिछ़डा वर्ग आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान का 61 वर्ष की अवस्था में मंगलवार सुबह हृदयगति रुकने से निधन हो गया। वह साल 2009 में गाजीपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे। उनकी पत्नी इन्द्रावती देवी के आलावा दो पुत्र रविकांत चौहान, शशिकांत चौहान तथा एक पुत्री आभा चौहान है। परिजनों ने बताया कि प्रभुनाथ चौहान की तबियत रात्रि में कुछ खराब हुई, लेकिन स्थानीय चिकित्सकों की सलाह व दवा इलाज से सुधार हो गया। अच्छे इलाज के लिए सुबह वाराणसी ले जाने की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक उनका निधन हो गया। इस निधन से भाजपा में शोक की लहर व्याप्त है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रभुनाथ जी भाजपा गाजीपुर के एक स्तम्भ थे। उनके निधन से भाजपा की अपूर्णीय क्षति हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 23:41 IST
Ghazipur News: राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निवर्तमान उपाध्यक्ष का निधन #GhazipurNews #Ghazipur #PrabhunathChauhaan #SubahSamachar