Lucknow News: चाैकी प्रभारी व सिपाही निलंबित, बाइक सवार दो संदिग्धों की तलाश

लखनऊ। गुडंबा इलाके में बदमाशों का पीछा करते वक्त कैफे संचालक अतुल कुमार जैन की मौत के मामले में चाैकी प्रभारी छुईयापुरवा राम गोपाल यादव और सिपाही शिवकांत को डीसीपी ने निलंबित कर दिया है। अतुल के छोटे भाई आशीष ने चेन लूट की नई तहरीर गुडंबा पुलिस को दी है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से एक बाइक सवार दो संदिग्ध नजर आए हैं। उनको पुलिस ने किसान पथ तक भागते हुए ट्रेस भी किया है। बाइक सवार संदिग्धों की पहचान नहीं हो सकी है। रविवार को एडीसीपी पूर्वी अमित कुमावत, एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह और गुडंबा पुलिस अतुल के घर दोपहर को पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से करीब आधे घंटे तक की बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस की कई टीमें लगी हैं। जल्द घटना की सच्चाई का पता लगाकर खुलासा किया जाएगा। एसीपी ने बताया कि छोटे भाई आशीष ने चेन लूट के दौरान अतुल की मौत की तहरीर दी है। अब इसे पहले से दर्ज केस में जोड़ना है या फिर नई एफआईआर दर्ज की जानी है, इस बारे में विधिक राय ली जा रही है। पूरे मोहल्ला में पसरा सन्नाटा अतुल की मौत के बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मोहल्ले वाले इस घटना से गमजदा हैं। दिन भर अतुल के घर लोगों का आना-जाना लग रहा। रोज की तरह होनी वाली चहल-पहल रविवार को देखने को नहीं मिली। सीसीटीवी में 12 किमी तक दिखे संदिग्ध एसीपी ने बताया कि उक्त बाइक सवार दोनों संदिग्ध अतुल की स्कूटी के आसपास कुछ जगह नजर आए हैं। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे वाले ने गले में गमछा डाल रखा है। घटनास्थल पर दोनों संदिग्धों की बाइक की रफ्तार भी 80 से ऊपर की है। पुलिस ने बाइक सवार संदिग्धों को बीकेटी किसान पथ तक कैमरों की मदद से ट्रेस भी किया है। इसके बाद दोनों नजर नहीं आए। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि किसी भी कैमरों में संदिग्धों की बाइक का नंबर उनकी तेज रफ्तार की वजह से साफ नहीं दिख पा रहा है। एसीपी ने बताया कि पुलिस की टीमें लगी हैं, जल्द संदिग्धों के बारे में पता लगा लिया जाएगा। अतुल से जानकीपुरम में चेन लूट की आशंकाकैफे संचालक अतुल कुमार जैन के साथ असल में क्या हुआ था, यह अभी तय नहीं हो सका है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर यह सामने आया है कि स्कूटी सवार अतुल जिस जिम में मोहल्ले की रहने वाली महिला को छोड़ने गए थे, वह जानकीपुरम में पड़ता है। कहीं ऐसा तो नहीं वपासी के वक्त जिम के आसपास अतुल की चेन लूटी गई और वहीं से वह बदमाशों का पीछा करने लगे। पुलिस के सूत्र ने बताया कि जिम के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में अतुल बाइक सवार दो संदिग्धों का पीछा करते नजर आए हैं। फिलहाल मामले की जांच गुडंबा पुलिस कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 02:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lucknow News: चाैकी प्रभारी व सिपाही निलंबित, बाइक सवार दो संदिग्धों की तलाश #OutpostIn-chargeAndConstableSuspended #SearchForTwoBike-ridingSuspects #SubahSamachar