Shahjahanpur News: उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित
नगर में विभिन्न स्थानों पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम, याद किए गए डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णनसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में शुक्रवार को मनाया जाएगा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को कई स्थानों पर गुरुजनों का वंदन और अभिनंदन किया गया। विभिन्न स्थानों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।रोटरी क्लब की ओर से डॉ. सुदामा प्रसाद विद्यास्थली में सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य मंजरी यादव को गौरी गुप्ता ने अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब ने आर्य महिला इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्या पूनम कटियार को सम्मानित दिया। अध्यक्ष रोहित गुप्ता ने शिक्षक दिवस पर रोशनी डाली। अशोक खन्ना, डाॅ. गौरव कौशल, विकास अग्रवाल, निर्मल कुमार, नवीन कपूर आदि मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब की ओर से हुए कार्यक्रम में देवी प्रसाद जूनियर कन्या विद्यालय की पांच शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रेनू पांडे, प्राथमिक विद्यालय की असिलेखा अवस्थी, शशि अवस्थी, सुचिता गंगवार, राज बेटी वर्मा को अंगवस्त्र भेंटकर और प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम का आरंभ बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गान के साथ हुआ। रीना अग्रवाल, सुनीता गर्ग, ज्योति शर्मा, कंचन खन्ना, मधु कपूर, करमजीत मौजूद रहे। जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि एडीएम वित्त अरविंद कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह सेठ, सहायक प्रबंधक मेजर केपी अग्निहोत्री ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला। शिक्षकों को एडीएम ने सम्मानित किया। संचालन विवेक कुमार यादव ने किया।मोहल्ला भारद्वाजी स्थित ऑल सेंट्स स्कूल में शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य साक्षी रस्तोगी ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। छात्र-छात्राओं ने नाटक का मंचन किया। सभी शिक्षकों ने केक काटा। इस मौके पर मंतशा सिद्दीकी, शुर्ति, रोज, रुबी गुप्ता का सहयोग रहा।--पुवायां में 29 शिक्षक किए गए सम्मानितपुवायां। बीईओ कृष्ण कुमार शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बीआरसी कार्यालय पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 29 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बीईओ ने शिक्षकों की निष्ठा और लगन की प्रशंसा की। प्राथमिक स्कूल जसवंतपुर के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार के अलावा पल्लवी वर्मा, प्रेमचंद्र वर्मा, रोली गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, रिया श्रीवास्तव, रेखा बजाज, प्रिया सक्सेना, कृष्ण कुमार, सुधीर कुमार, इंद्रपाल, अनुराधा मिश्रा, दीपा, विनोद राठौर, गौरव त्रिपाठी, दीप्ति शर्मा, अमिता शुक्ला, अपेक्षा पांडे, प्रियंका गंगवार, ब्रह्मप्रकाश, कुलदीप अवस्थी, पारुल मौर्या, प्रतिभा पटेल, अफरोज खान, सुधीर कुमार, अनूप त्रिवेदी, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, हरिओम आदि को सम्मानित किया गया। संवाद--शिक्षकों को बीएसए ने किया सम्मानितफोटो 68शाहजहांपुर। बीएसए कार्यालय के सभागार में बीएसए दिव्या गुप्ता ने सहायक अध्यापक दीनानाथ व अवंतिका पटेल, संतोष वर्मा व अनुराधा चौधरी, आकाश गुप्ता, भावना फत्याल, महेंद्र वर्मा, तरन्नुम जहां, रजनी मिश्रा, प्रदीप कुमार, निशा रस्तोगी, राजकमल, अशोक सिंह, धीरान अवनीश कांत पांडेय, मंजू सिंह, ओंकार, धूप शर्मा, रामू सिंह, खुशबू, दल सिंह, सपना गुप्ता, सुनीता बाबू, स्वाति, विनोद सिंह, संगीता, अंकित वर्मा, माला राजपूत, अमित गोयल, ज्योति शर्मा, अजरा बेगम, शोभित श्रीवास्तव, दपिंदर कौर व निकहत परवीन, अश्वनी अवस्थी, अरुण कुमार गुप्ता, व्यायाम शिक्षक राम प्रसाद को सम्मानित किया। संवाद-- शाहजहांपुरमेंप्रधानाचार्यकोसम्मानितकरतेरोटरीक्लबकेपदाधिकारी।स्रोत:संस्था शाहजहांपुरमेंप्रधानाचार्यकोसम्मानितकरतेरोटरीक्लबकेपदाधिकारी।स्रोत:संस्था शाहजहांपुरमेंप्रधानाचार्यकोसम्मानितकरतेरोटरीक्लबकेपदाधिकारी।स्रोत:संस्था शाहजहांपुरमेंप्रधानाचार्यकोसम्मानितकरतेरोटरीक्लबकेपदाधिकारी।स्रोत:संस्था
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 17:09 IST
Shahjahanpur News: उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित #OutstandingTeachersHonored #SubahSamachar