West Bengal SIR: बंगाल में जमा नहीं हुए 10 लाख गणना फार्म, मतदाता सूची से हट सकते हैं नाम

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के एसआईआर के तहत अब तक 10 लाख से अधिक गणना फार्म जमा नहीं हुए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि ऐसे ज्यादातर मतदाता अनुपस्थित, डुप्लिकेट, मृत या स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए हैं। इस हिसाब से बंगाल में अब तक 10 लाख नाम हटने के संकेत मिले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 4.55 करोड़ फॉर्म का संग्रह और डिजिटाइजेशन पूरा किया जा चुका है। अग्रवाल के अनुसार, राज्य में कुल 7.64 करोड़ फॉर्म बांटे गए, और मौजूदा स्थिति में अनुपलब्ध या जमा न होने वाले गणना फॉर्म कुल वितरण का 1.35 प्रतिशत हैं। ये भी पढ़ें:SIR Row:'घुसपैठियों के जरिए भारत में सत्ता हथियाने की साजिश', एसआईआर पर विपक्ष की आपत्तियों पर बोली भाजपा सीईओ ने बीएलओ की मेहनत की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा, बीएलओ ही एसआईआर प्रक्रिया के असली हीरो हैं। 4 नवंबर से शुरू इस अभियान में 20 दिनों के भीतर वे 7 करोड़ से अधिक मतदाताओं तक पहुंचे, यह आसान काम नहीं है। बीएलओ की ओर से इंटरनेट की समस्या की शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि डीएम, ईआरओ और बीडीओ कार्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई गई हैं। जहां जरूरत है, वहां अलग वाई-फाई हब स्थापित किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West Bengal SIR: बंगाल में जमा नहीं हुए 10 लाख गणना फार्म, मतदाता सूची से हट सकते हैं नाम #IndiaNews #National #WestBengal #Sir #SubahSamachar