Jitendra Singh: 11 साल में 20 लाख पदोन्नतियां हुईं मंजूर, सरकार का 2014 से अब तक 10.96 लाख नोकरी देने का दावा
Jitendra Singh: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए रिकॉर्ड संख्या में नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 11 वर्षों में 20 लाख से अधिक लंबित पदोन्नतियों को भी मंजूरी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी भर्तियों को उम्मीदवारों के लिए आसान और पारदर्शी बनाने के लिए कई बड़े सुधार किए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 16:19 IST
Jitendra Singh: 11 साल में 20 लाख पदोन्नतियां हुईं मंजूर, सरकार का 2014 से अब तक 10.96 लाख नोकरी देने का दावा #CareerPlus #National #JitendraSingh #RojgarMela #SubahSamachar
