छत्तीसगढ़: आज 200 से ज्यादा नक्सली सीएम साय के सामने डालेंगे हथियार, इनमें कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल

छत्तीसगढ़ की भाजपासरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और निरंतर सशक्त रणनीतिक प्रयासों के तहत बस्तर (दण्डकारण्य क्षेत्र) के लगभग 200 माओवादी कैडर आज सीएम विष्णुदेव के सामने सरेंडर करेंगे। इन 200 माओवादियों में सीनियर हार्डकोर कैडर के नक्सली भी शामिल हैं, जो हिंसा का रास्ता त्यागकर मुख्यधारा में लौटेंगे। इनमें नक्सलियों के नेता रूपेश सहित कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं।रूपेश अपने 120 साथियों के साथ आत्मसमर्पण करेंगें। नक्सली प्रवक्ता रूपेश ने 6 माह पहले ही शांति वार्ता करने की बात कही थी, रूपेश ने अपने साथियों को पहले ही अवगत करा दिया था कि बाहर के नक्सलियों के द्वारा केवल उनका शोषण किया जा रहा है, जबकि अपनी जान बचाने के लिए पहले दूसरे नक्सलियों को आगे कर दिया जाता है, रूपेश ने बदलते स्वरूप के चलते हथियार छोड़ने का तैयार हो गए थे, जिसका परिणाम यह है कि नक्सलियों ने अपने प्रवक्ता की बात को मानते हुए 120 से अधिक नक्सलियों ने हथियार के साथ समर्पण करने की ठान ली और इंद्रवती नदी को पार करते हुए बीजापुर की सीमा में प्रवेश करते हुए गुरुवार की रात जगदलपुर आ गए है, जहाँ वे शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को अपने हथियार सौपेंगे। इन आत्मसमर्पित माओवादी कैडरों के औपचारिक पुनर्समावेशन समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे रिजर्व पुलिस लाइन जगदलपुर में किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री शर्मा पत्रकार वार्ता लेंगे। नक्सलियों के इस समर्पण को देखते हुए पुलिस लाइन को चारों ओर से सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। वहीं, एक बड़ा सा पंडाल बनाया गया है, जिसमें नक्सलीएक साथ खड़े होकर अपने हथियार सौंप देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 09:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छत्तीसगढ़: आज 200 से ज्यादा नक्सली सीएम साय के सामने डालेंगे हथियार, इनमें कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल #CityStates #Jagdalpur #NaxalitesSurrenderInChhattisgarh #VishnuDeoSai #JagdalpurChhattisgarh #SubahSamachar