Amritsar: 350 से ज्यादा एग्जीबिटर शामिल होंगे पाई टेक्स में, चार से आठ दिसंबर तक होगा आयेाजन
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित होने वाला पाई-टेक्स 2025 4 से 8 दिसंबर तक अमृतसर में लगाया जाएगा। यह आयोजन ट्रेड और इंडस्ट्री जगत के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। इस बार 350 से अधिक एग्जीबिटर अपने उत्पादों और सेवाओं के साथ हिस्सा लेने के लिए रजिस्टर कर चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान 4 से 5 देशों के इंटरनेशनल एग्जीबिटर भी शामिल होंगे, जो अपने-अपने देशों की तकनीक, उत्पाद और निवेश संभावनाओं को प्रदर्शित करेंगे। पाई-टेक्स का यह 19वां एडिशन होगा, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, ऑटो पार्ट्स, मशीनरी, फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल और एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े कारोबारियों की भागीदारी रहेगी। पीएचडी चैंबर के पदाधिकारियों कारण गिलहोत्रा, हिमानी अरोड़ा, सीए जयदीप सिंह, निपुण अग्रवाल, भर्ती सूद के अनुसार, इस एक्सपो का उद्देश्य पंजाब और पड़ोसी राज्यों में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहन देना और एमएसएमई सेक्टर को नया प्लेटफॉर्म प्रदान करना है। मेले में बिजनेस मीटिंग्स, बी2बी इंटरैक्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार पाई-टेक्स में की लाखों की संख्या में विजिटर्स पहुंचेंगे और यह आयोजन पंजाब के व्यापारिक परिदृश्य को नई दिशा देगा।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 13:28 IST
 
Amritsar: 350 से ज्यादा एग्जीबिटर शामिल होंगे पाई टेक्स में, चार से आठ दिसंबर तक होगा आयेाजन #CityStates #Amritsar #Pie-tex2025 #PhdChamberOfCommerceAndIndustry #AmritsarNews #SubahSamachar
