Una News: ओवरलोड टिपरोंं से सड़क को पहुंच रहा नुकसान, आवाजाही रोकने की मांग

नारी (ऊना)। धमांदरी-संझोट मार्ग पर भारी भरकम ओवरलोड वाहनों से सड़क को नुकसान पहुंच रहा है। ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। आलम यह कि उक्त सड़क पर पूरा दिन ओवरलोड टिपर चल रहे हैं। ग्राम पंचायत नंगल सलांगड़ी की प्रधान आशा देवी ने ओवरलोड टिपरों की आवाजाही रोकने की मांग की है। ओवरलोड टिपरों की लगातार आवाजाही से धमांदरी-संझोट मार्ग में जगह-जगह सड़क खराब हो चुकी है। इस कारण छोटी गाड़ियों व दो पहिया वाहन चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। ओवरलोड टिपरों की बढ़ रही लगातार रोजाना आवाजाही से खराब सड़क पर दोपहिया वाहन चालक हादसे के शिकार हो सकते हैं। स्थानीय लोग नरेश कुमार, महेश चंद, राकेश सिंह, दिन्नू राम, पुष्पा देवी का कहना है कि मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है। इसके चलते सझोट पुल पर भी दरारें पडना शुरू हो गई हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दरारें ज्यादा गहरी नहीं हैं। ये केवल पुल पर डाली गई तारकोल दो या तीन इंच होती है उसकी दरारें हैं जोकि स्वयं ही गर्मियों के दिनों में भर जाती हैं। जबकि सर्दियों के दिनों में सिकुड़ जाती हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



Una News: ओवरलोड टिपरोंं से सड़क को पहुंच रहा नुकसान, आवाजाही रोकने की मांग #UnaNews #SubahSamachar