Accident: अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार, मां-बेटे-बेटी-दामाद समेत 7 की मौत; एक्सप्रेसवे पर 3.5 घंटे जाम

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे स्थित सोना सैयद माजरा गांव के पास तेज रफ्तार बजरी से भरा डंपर कार पर पलट गया। हादसे में मां, बेटा, बेटी और दामाद समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। गुस्साएं लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक एक्सप्रेसवे को जाम किए रखा। अधिकारियों के मुआवजा और अन्य मांगों को पूरा किए जाने के लिखित आश्वासन पर भी जब जाम नहीं खोला तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया गया। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 28 नवम्बर को आपके शहर में क्या हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 13:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident: अंतिम संस्कार में जा रहा था परिवार, मां-बेटे-बेटी-दामाद समेत 7 की मौत; एक्सप्रेसवे पर 3.5 घंटे जाम #CityStates #Saharanpur #SaharanpurAccident #DumperOverturns #सहारनपुरहादसा #डंपरपलटा #सातलोगोंकीमौत #एक्सप्रेसवेजाम #दिल्ली-देहरादूनएक्सप्रेसवे #संदीपसैनीपरिवार #SubahSamachar