Budaun News: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि गदरौली गांव निवासी 32 वर्षीय वीरेश पुत्र मुन्ना लाल अपने साथी राम अवतार के साथ अपनी नानी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए बझान्गी गांव जा रहा था। रास्ते में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वीरेश की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने ही उन्हें हादसे की सूचना दी। वीरेश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि वीरेश परिवार का सहारा था और उसकी असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 10, 2025, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत, साथी गंभीर रूप से घायल #CityStates #Budaun #ManDies #RoadAccident #Accident #SubahSamachar