OYO Hotels: क्या दिल्ली-एनसीआर में भी नहीं मिलेगा अविवाहित जोड़ों को कमरा? यहां जानें जवाब

OYO Unmarried Couples: हम जब भी कहीं घूमने जाते हैं तो हमेशा रुकने के लिए होटल देखते हैं। लोग कोशिश ये करते हैं कि उन्हें कम पैसों में एक अच्छा कमरा मिल जाए जो सुरक्षा के लिहाज से भी सही हो। वहीं, पिछले कुछ सालों से लोगों को ओयो अपने अंतर्गत आने वालेहोटल में रुकने के लिए कमरा देने का काम कर रहा था और खासतौर पर ये सुविधा अविवाहित जोड़ों के लिए बड़ी काम आ रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ओयो अनमैरिड कपल्स को रूम दे रहा था और इस सुविधा का लाभ लोकल लोग भी ले सकते थे, लेकिन अब कंपनी की तरफ से इन नियमों में बदलाव किया गया है जिसके तहत कंपनी ने अब होटल संचालकों को अविवाहित कपल्स को रूम देने से मना किया है। ऐसे में अगर आप दिल्ली-एनसीआर के निवासी हैं तो क्या यहां के अविवाहित जोड़ों को भी ओयो के अंतर्गत आने वाले होटल में कमरा नहीं मिलेगा तो चलिए इसका जवाब जानने की कोशिश करते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2025, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




OYO Hotels: क्या दिल्ली-एनसीआर में भी नहीं मिलेगा अविवाहित जोड़ों को कमरा? यहां जानें जवाब #Utility #National #Oyo #OyoNews #OyoMeerut #SubahSamachar