Pilibhit News: सरसों की पैदावार बढ़ाने में योगदान देने वाले पीलीभीत के डॉ. अरविंद को पद्मश्री सम्मान

देश में सरसों की पैदावार बढ़ाने में योगदान देने वाले पीलीभीत के डॉ. अरविंद सक्सेना को पद्मश्री सम्मान दिया गया है। डॉ. अरविंद शहर के फीलखाना मोहल्ले के निवासी हैं। उन्हें यह पुरस्कार साइंस एंड इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया है। पुरस्कार के एलान के बाद से ही उनके परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ. अरविंद सक्सेना को पद्मश्री पुरस्कार देने की घोषणा की गई। घोषणा होते ही परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भतीजे नितिन सक्सेना ने बताया कि आठ वर्षों तक डा. अरविंद भारत में सीएमएस आधारित हाइब्रिड नेशनल रिसर्च सेंटर हाइब्रिड (एनआरसीएच 8506) के संरक्षक रहे। इस दौरान विभिन्न जलवायु क्षेत्रों के लिए तिलहन की 53 किस्मों का विकास किया गया। जिससे देश में सरसों का उत्पादन तीव्र गति से बढ़ा। आठ साल तक वह रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति भी रहे। 18 वर्ष की उम्र में गोल्ड मेडल के साथ एमएससी किया डॉ. अरविंद सक्सेना ने मात्र 18 वर्ष की अवस्था में गोल्ड मेडल के साथ एमएससी की परीक्षा मेरठ यूनिवर्सिटी से पास की थी। अब तक करीब 36 छात्र उनके सानिध्य में एमएससी व पीएचडी कर चुके हैं। उनके 160 शोध पत्र, 85 मौलिक पत्र एवं 56 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। 200 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गोष्ठियों में भी उन्होंने प्रस्तुति दी है। डॉ. अरविंद को 1996 में इंडियन सोसायटी आफ एग्रोनॉमी अवार्ड, 2000 में इंडियन सोसायटी ऑफ ऑयलसीड अवार्ड, 2012 में दिल्ली रत्न, 2016 में हरित रत्न, 2022 में यूपी रत्न मिल चुका है। उनकी पत्नी सर्वेश सक्सेना बरखेड़ा की हैं। बड़ी बेटी पूजा सक्सेना बरेली मंडल की उप निदेशक उद्यान हैं। वहीं, छोटी बेटी सोनम सक्सेना भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली में वैज्ञानिक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 00:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: सरसों की पैदावार बढ़ाने में योगदान देने वाले पीलीभीत के डॉ. अरविंद को पद्मश्री सम्मान #CityStates #Pilibhit #PadmaShriAward #Dr.ArvindSaxena #SubahSamachar