Shahjahanpur News: पुवायां में केंद्रों पर पहुंचने से पहले गायब हो गईं धान भरी ट्रॉलियां

नहीं रुक रही धान खरीद में गड़बड़ी, एडीएम प्रशासन ने सेंटर प्रभारियों को लगाई फटकार संवाद न्यूज एजेंसीपुवायां। पुवायां मंडी में लगे धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्थाओं के चलते खरीद बेहतर नहीं होने पर मंगलवार को एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने डिप्टी आरएमओ के साथ केंद्रों का मुआयना किया तो तमाम गड़बड़ियां सामने आईं। मंडी गेट से केंद्रों काे आवंटित धान भरी तीन ट्रॉलियां केंद्रों से गायब मिलीं। एडीएम ने कहा कि धान खरीद में गड़बड़ी पर सीधे जेल भेजा जाएगा। मंगलवार दोपहर एडीएम प्रशासन पुवायां मंडी गेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने धर्मकांटे से केंद्रों के लिए जारी हो रही धान भरी ट्राॅलियों के टोकन की सूची चेक की। सूची लेकर केंद्रों पर पहुंचे एडीएम को पीसीएफ के बी पैक्स जेबा केंद्र को एलॉट किसान अजय शुक्ला की ट्राॅली नहीं मिली। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड शाहजहांपुर के बी पैक्स कलुआपुर केंद्र पर किसान मानसी के नाम भेजी ट्राॅली भी गायब थी। केंद्र प्रभारी सत्यम शुक्ला ने 12 दिन में केवल 298 क्विंटल धान खरीदा है। इस पर एडीएम और डिप्टी आरएमओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रतिदिन 300 क्विंटल धान खरीदने के निर्देश हैं। चेतावनी दी कि आढ़तियों से खरीद का इंतजार कर रहे हो तो भूल जाओ। गड़बड़ी की तो जेल भेजा जाएगा। उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड शाहजहांपुर के डीसीडीएफ पुवायां मंडी के केंद्र पर किसान जनार्दन की धान भरी ट्राॅली भेजी गई थी, जो नहीं मिली। जिस किसान का धान तौला जा रहा था, उसका पंजीकरण ही नहीं था।। एडीएम ने मंडी निरीक्षक से कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि धान की कोई भी ट्राॅली बिना पंजीकरण के केंद्र पर नहीं भेजी जाए। बी पैक्स टकेली के केंद्र पर प्रभारी नेकपाल ने बताया कि अब तक कुल 173 क्विंटल धान खरीदा गया है। अधिकारियों ने प्रभारी को फटकार लगाते हुए खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंडी के क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई केंद्रों पर तौल होती मिली। कई केंद्रों पर खरीद की गति धीमी होने पर उन्होंने तौल तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बंडा मंडी पहुंचे और वहां भी क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों को कोई परेशानी नहीं होने के लिए प्रभारियों को निर्देश दिए। इस दौरन डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडे सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।--जेल भेजने की दी चेतावनी निरीक्षण के दौरान एडीएम ने कई केंद्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि किसान का धान हर हाल में खरीदा जाना चाहिए। इस दौरान मंडी निरीक्षक ने एक व्यक्ति के केंद्रों पर बार-बार घूमने की शिकायत की। एडीएम ने युवक से जानकारी मांगी तो युवक ने खुद को किसान बताया। युवक से कागज लेकर जांच के निर्देश दिए। बेवजह मंडी में घूमने पर जेल भिजवाने की चेतावनी दी। --टोकन जिस केंद्र का काटा जाता है, किसान धान दूसरे केंद्र पर ले जाते हैं। स्थानीय अधिकारियों से कहा गया है कि बिना पंजीकरण धान मंडी में नहीं आना चाहिए और जिस केंद्र को ट्राली आवंटित हो, वहीं तौल होनी चाहिए। कोई व्यक्ति अवांछित गतिविधि करता मिलेगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - रजनीश मिश्रा, एडीएम प्रशासन00मंडी से आढ़तियों के धान के ढेर हटाने के निर्देशबंडा। एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा ने डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पांडेय के साथ मंगलवार को स्थानीय मंडी जाकर धान की खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें कई केंद्र प्रभारी नदारद और तमाम किसान भटकते मिले। इस दौरान मंडी में धान लेकर आए किसानों ने एडीएम को कई समस्याएं बताईं। उन्हें सुखदेव सिंह ने बताया कि चार दिन पहले धान लेकर आने पर भी तौल नहीं हुई। किसान कुलदीप सिंह बताया दो दिन पहले धान की ट्राॅली लेकर आए, लेकिन जगह न होने के कारण न तो ट्राॅली खाली हो पाई है और न ही धान की तौल की जा रही है। कई बिचौलियों का धान उसी दिन खरीदा जा रहा है। इस पर एडीएम ने मंडी में जगह-जगह लगे आढ़तियों के धान के ढेर हटाकर वहां किसानों का धान रखवाने के मंडी निरीक्षक को निर्देश दिए। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: पुवायां में केंद्रों पर पहुंचने से पहले गायब हो गईं धान भरी ट्रॉलियां #Paddy-ladenTrolleysDisappearedBeforeReachingTheCentersInPuwaiyan. #SubahSamachar