धान उपार्जन घोटाला: सिवनी की शकुंतला देवी राइस मिल पर EOW का शिकंजा, अब तक 145 व्यक्तियों पर 38 FIR दर्ज
मध्य प्रदेश में धान उपार्जन घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की कार्रवाई लगातार जारी है। हाल ही में सिवनी जिले की शकुंतला देवी राइस मिल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जांच में पाया गया कि इस मिल में 3184 क्विंटल धान/चावल की गड़बड़ी हुई और 2297 क्विंटल चावल विभिन्न राज्यों (हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा) से लाया गया था। इस मामले में राइस मिल के मालिक दीपक अग्रवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है।प्रदेश के बालाघाट, सतना, सीधी, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना और सिवनी जिलों में धान उपार्जन में 50,000 क्विंटल की हेराफेरी का मामला सामने आया है। EOW की जांच में 8 जिलों की 38 समितियों के 145 व्यक्तियों पर 38 FIR दर्ज की गई हैं। प्रदेश स्तर पर जांच जारी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई बता दें, धान उपार्जन घोटाले की ईओडब्ल्यू ने गहराई से जांच शुरू कर दी है। धान उपार्जन और मिलिंग में हुई अनियमितताओं को लेकर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। इससे पहले भी राज्य में कई धान उपार्जन घोटाले सामने आ चुके हैं, जिनमें विभिन्न सहकारी समितियों और व्यापारियों की संलिप्तता पाई गई थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि यह जांच प्रदेशव्यापी स्तर पर जारी रहेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में चौंकाने वाले तथ्य आए सामने शकुंतला देवी राइस मिल की जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। यहां पर 3184 क्विंटल धान/चावल की कमी पाई गई। मिल में 4594 बोरियों में 2297 क्विंटल चावल अन्य राज्यों से लाया गया था। इसके अलावा बालाघाट जिले की एक अन्य राइस मिल से 28,590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन जब्त किया गया। इस घोटाले के चलते प्रशासन अब प्रदेशव्यापी जांच अभियान चला रहा है, जिसमें उपार्जन केंद्रों और सहकारी समितियों की गतिविधियों की सख्ती से जांच की जा रही है। इन जिलों की समितियों पर हुई FIR दर्ज EOW ने जिन समितियों पर अपराधिक मामला दर्ज किया है, उनमें बालाघाट, सतना, मैहर, डिंडोरी, सागर, पन्ना और सिवनी जिलों की समितियां शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 22:22 IST
धान उपार्जन घोटाला: सिवनी की शकुंतला देवी राइस मिल पर EOW का शिकंजा, अब तक 145 व्यक्तियों पर 38 FIR दर्ज #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #PaddyProcurementScam #Eow #ShakuntalaDeviRiceMill #Seoni #PaddyFraud #CriminalCase #StatewideAction #SubahSamachar