धान खरीद पारदर्शिता के साथ की जाए : डीएम
कृषकों की फोन पर शिकायत सुनकर विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएसंवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में धान खरीद संबंधित बैठक लेते हुए कहा कि सभी प्रभारी अपने क्रय केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपस्थित रहें। धान खरीद पारदर्शिता के साथ की जाए। प्रत्येक केंद्र प्रभारी प्रभारी प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे तक कृषकों की फोन पर शिकायत सुनकर विवरण रजिस्टर में दर्ज करें।बताया कि धान खरीद संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम नंबर 05842-221986 और व्हाट्सएप नंबर 9519063411 जारी किए गए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी तहसीलों और प्रत्येक मंडी में प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराए जाने के लिए नायब तहसीलदार को तैनात करें। कृषकों की सुविधा के लिए मंडी समितियों के गेट पर दो लेखपालों को तैनात किया जाए, जो मंडी में आने वाले धान की नमी एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए गुणवत्तायुक्त ट्रॉलियों को क्रय केंद्रों के लिए टोकन उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप न होने वाले धान की नीलामी क्रय नीति में दी गई व्यवस्था के अनुसार दिन में दो बार बोली लगवाकर कराई जाए। जिससे कृषकों को उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। इस दौरान एडीएम प्रशासन समेत धान खरीद से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:31 IST
धान खरीद पारदर्शिता के साथ की जाए : डीएम #PaddyProcurementShouldBeDoneWithTransparency:DM #SubahSamachar