पढ़े विवि बढ़े विवि : शिक्षक और छात्र-छात्राएं सात मार्च को एक साथ पढ़ेंगे किताबें
अमर उजाला ब्यूरोझांसी। बीयू के स्टेडियम, संबद्ध कॉलेजों के ग्राउंड, सेमिनार हॉल व कक्षाओं में सात मार्च को सभी शिक्षक व विद्यार्थी साथ बैठकर एक घंटे तक किताबें पढ़ेंगे। इसके बाद, नशा मुक्ति और दहेज प्रथा के खिलाफ शपथ लेंगे।कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर इस वर्ष भी पढ़े विवि, बढ़े विवि का आयोजन किया जा रहा है। सात मार्च को बीयू कैंपस तथा संबद्ध कॉलेजों में पूर्वाह्न 11 से दोपहर 12 बजे तक आयोजन किया जाएगा। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कैंपस के सभी संस्थानों के विद्यार्थी, शिक्षक और अधिकारी स्टेडियम में एकत्रित होकर किताबें बढ़ेंगे। इसके बाद शपथ दिलाई जाएगी। संबद्ध कॉलेजों में भी आयोजन होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:17 IST
पढ़े विवि बढ़े विवि : शिक्षक और छात्र-छात्राएं सात मार्च को एक साथ पढ़ेंगे किताबें #BucampusJhansiBujhansiNews #SubahSamachar