Amethi News: पद्मावत पांच तो पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे लेट
गौरीगंज (अमेठी)। मौसम में आई नमी व बर्फीली हवाओं से सर्दी का सितम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सुबह-शाम पड़ रहा कोहरा वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। कोहरे के कारण शुक्रवार को लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर, इंटरसिटी व पंजाब मेल समेत लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट रहीं।दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में बर्फीली हवाओं और कोहरे से जनजीवन बेहाल हो गया है। सुबह-शाम कोहरे के साथ ठंडी हवा से गलन भरी ठंड बरकरार है। शुक्रवार सुबह कोहरा इतना घना था कि वाहनों की रफ्तार थम गई। कोहरे से कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी 40 मिनट, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर एक घंटा, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी डेढ़ घंटा, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे तो पद्मावत एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से संचालित हुई। इसी तरह कोलकत्ता-आगरा एक्सप्रेस एक घंटे, यशवंतपुर एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट तो अन्य ट्रेनें भी 30 से 50 मिनट तक विलंब से संचालित हुईं। कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अन्य मार्गों पर वाहन लाइट के सहारे रेंगते दिखाई पड़े। दृष्यता इतनी कम थी कि सामने कुछ कदम तक दिखना मुश्किल था। किसान कोहरे से फसल प्रभावित होने की चिंता में हैं तो मौसम वैज्ञानिक अभी मौसम के शुष्क बने रहने के साथ कोहरे पड़ने की संभावना जता रहे हैं। जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि कोहरे और पाला के चलते आलू व सब्जी के साथ ही फूल वाली तिलहनी और दलहनी फसलों पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पाले से बचाव के लिए खेत की मेड़ों पर धुआं करें और नमी बनाए रखें। इसके साथ ही दवाओं का भी छिड़काव करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 22:48 IST
Amethi News: पद्मावत पांच तो पंजाब मेल साढ़े तीन घंटे लेट #Train #Winter #Cold #UpNews #AmethiNews #SubahSamachar