Pahalgam Attack: रेड अलर्ट पर पंजाब, अटारी बाॅर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी बंद; सीमा पर थ्री लेयर सिक्योरिटी
पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने बाॅर्डर को पूरी तरह बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद बाॅर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी बंद हो गई है। करने के आदेश दिए हैं, वहीं बाॅर्डर बंद होने से अब भारत और अफगानिस्तान के साथ होने वाला व्यापार भी प्रभावित हो जाएगा। भारत ने पहले ही अटारी-वाघा बाॅर्डर के माध्यम से पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद किया हुआ है। यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला:वीरवार को बंद रहेगा पंजाब का ये बड़ा शहर, दुकानदारों ने लिया फैसला, नहीं खुलेगी कोई दुकान पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब से सटी भारत-पाकिस्तान की 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। सीमावर्ती इलाकों में घूम रहे अनजान लोगों से पूछताछ की जा रही है। जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में बीएसएफ, सेना और पंजाब पुलिस ने तीन स्तरीय संयुक्त अभियान शुरू किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:15 IST
Pahalgam Attack: रेड अलर्ट पर पंजाब, अटारी बाॅर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी बंद; सीमा पर थ्री लेयर सिक्योरिटी #CityStates #Chandigarh-punjab #PahalgamAttack #PahalgamTerroristAttack #AtariBorder #SubahSamachar