Pahalgam Attack: एक और बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से मिली आतंकियों को ट्रेनिंग; सीमापार के तीन और दो कश्मीरी शामिल

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान से है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन आतंकियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। स्थानीय दहशतगर्दों की मदद से पर्यटकों पर हमले को अंजाम दिया था। हमले के बाद आतंकी पीर पंजाल के घने जंगलों में गायब हो गए। आतंकियों की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन और हेलीकॉप्टर से लगे हैं। अभी तक आतंकियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हमले के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अलर्ट है। वहीं हमले में मारे गए लोगों के शवों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। हमले का देशभर में विरोध हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pahalgam Attack: एक और बड़ा खुलासा, पाकिस्तान से मिली आतंकियों को ट्रेनिंग; सीमापार के तीन और दो कश्मीरी शामिल #CityStates #Jammu #Srinagar #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar