Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले के बाद कश्मीर यात्रा हो रही निरस्त, ट्रैवेल्स एजेंसी संचालकों को झटका

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत ने टूरिज्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। हमले के बाद तमाम लोगों ने जम्मू-कश्मीर के टूर रद्द कर दिए हैं। बुधवार को ही प्रयागराज में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों द्वारा सिर्फ कश्मीर का टूर पैकेज निरस्त करवाने की बात सामने आई है। ट्रेवेल्स एजेंसी संचालकों को भी नुकसान झेलना पड़ा। एजेंसी संचालकों का कहना है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर की एक भी बुकिंग नहीं हुई, जबकि जिन लोगों ने अपनी बुकिंग पूर्व में करवा रखी थी उनमें से अधिकांश ने निरस्तीकरण के लिए ही संपर्क किया। राजरूपपुर के अनिकेत श्रीवास्तव का ही उदाहरण लें। 14 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई है। उन्होंने सिविल लाइंस स्थित एक ट्रैवेल्स एजेंसी के माध्यम से जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग का चार रात, पांच दिन का पैकेज बुक कराया था। 25 अप्रैल को ही उन्हें यहां से रवाना होना था, लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को देखते उन्होंने अपनी बुकिंग निरस्त कर दी। इसी तरह एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले लवीश और रिया कौशिक ने भी एक ट्रैवेल्स एजेंसी के माध्यम से श्रीनगर, पहलगाम और गुलमर्ग का पैकेज ले रखा था। 24 अप्रैल को ही उन्हें रवाना होना था, लेकिन उन्होंने भी अपने परिवार के सदस्यों से विचार विमर्श करने के बाद अपने टिकट निरस्त कर दिए। अब यह कपल राजस्थान के उदयपुर जाने का कार्यक्रम बना रहा है। ईएमआई हॉलीडे के विशाल कनौजिया ने बताया कि बुधवार को उन्होंने ही जम्मू-कश्मीर की पांच बुकिंग निरस्त की। इसी तरह ट्रैवेल्स सेफ के संदीप मिश्रा ने बताया कि जम्मू और कश्मीर में हाल के वर्षों में पर्यटन में वृद्धि देखी जा रही थी, लेकिन इस हमले ने पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। आगे की तिथियों में भी जिन लोगों ने बुकिंग करवा रखी है, उसमें से भी अधिकांश ने निरस्तीकरण की बात कही है। संदीप ने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक तमाम ट्रैवेल्स एजेंट के यहां से सिर्फ बुधवार को ही तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने अपने पैकेज निरस्त करवा दिए। कहा कि इससे हम लोगों को भी नुकसान हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pahalgam Terror Attack : आतंकी हमले के बाद कश्मीर यात्रा हो रही निरस्त, ट्रैवेल्स एजेंसी संचालकों को झटका #CityStates #Prayagraj #PahalgamTerrorAttack #Pahalgam #PahalgamTerrorAttackToday #SubahSamachar