Pahalgam Attack: होगी कड़ी कार्रवाई... कहां और कैसे, भारत तय करेगा; सिर्फ दहशतगर्द ही नहीं, ये भी निशाने पर
अब कड़ी कार्रवाई न होने का तो सवाल ही नहीं उठता है। सवाल यह है कि कब, कहां और कैसे। पूर्व में उरी और पुलवामा आतंकी हमले के बाद किए सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से खींची गई लकीर सरकार के लिए खुद चुनौती बन गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश यात्रा बीच में छोड़कर लौटना, गृहमंत्री अमित शाह का तुरंत पहलगाम पहुंचना और बुधवार को दिल्ली में दिनभर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और सेना के तीनों प्रमुखों की बैठकों और सुरक्षा संबंधी कैबिनेट (सीसीएस) की बैठक से सरकार की मंशा साफ कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 08:05 IST
Pahalgam Attack: होगी कड़ी कार्रवाई... कहां और कैसे, भारत तय करेगा; सिर्फ दहशतगर्द ही नहीं, ये भी निशाने पर #CityStates #DelhiNcr #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar