बुझ गया इकलौता चिराग: घूमने के लिए गोवा गया था युवक, अचानक आई मौत की खबर; मची चीख- पुकार

जौनपुर जिले के मीरगंज क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी व प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत महिला शिक्षामित्र के इकलौते पुत्र की गोवा में अचानक मौत हो गई। इसकी जानकारी होने से परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं उसका शव घर पहुंचा तो चीख- पुकार मच गई। आसपास के लोगों में मातम पसर गया। यह है पूरा मामला मीरगंज क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रामशंकर बिंद का पुत्र 19 वर्षीय आकाश कुमार पिछले एक सप्ताह पूर्व घर से गोवा घूमने गया था। जहां अचानक बुखार होने पर पास के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक आकाश अपने माता- पिता का इकलौता चिराग था। मृतक की मां सरोजा देवी प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर में शिक्षामित्र हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुझ गया इकलौता चिराग: घूमने के लिए गोवा गया था युवक, अचानक आई मौत की खबर; मची चीख- पुकार #CityStates #Jaunpur #Varanasi #JaunpurNews #JaunpurLatestNews #GoaNews #SubahSamachar