PAK vs NZ: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुस्से से आग-बबूला हुए बाबर आजम, रिपोर्टर को नहीं दिया जवाब, देखें वीडियो
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़क गए। दोनों टीमों के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर ने एक पत्रकार को जवाब नहीं दिया। इस पर वह बुरी तरह झल्ला गया। बाबर जब बाहर जा रहे थे तो पत्रकार ने पीछे से कहा, ''यह कोई तरीका नहीं है, मैं आपको सवाल के लिए लगातार इशारे कर रहा हूं।'' बाबर यह सुनते ही गुस्से से आग-बबूला हो गए और घुरते हुए बाहर निकल गए। यह पूरा वाकया कमरे में लगे कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाबर की प्रतिक्रिया को कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक घटना के तौर पर देखा जा रहा है। तब उसी पत्रकार ने स्पिनर नुमान अली को लेकर बाबर से सवाल पूछा था। उस सवाल बाबर असहज हो गए थे। पत्रकार ने कहा था कि नुमान अली ने गेंद से शतक (100 से ज्यादा रन दिए) लगाया है। बाबर को यह पसंद नहीं आया था। babar made sure shoaib jutt realizes he's heard and ignored. pic.twitter.com/uR9SU2M8Zhmdash; کشف (@kashafudduja_) December 30, 2022 पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच में क्या हुआ कराची टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 311 रन (पारी घोषित) बनाए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी एक घंटे में 138 रन बनाने थे। इस दौरान 15 ओवर फेंके जा सकते थे। उसकी पारी में जब 7.3 ओवर का खेल होने के बाद अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। कीवी टीम ने एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। मैच समाप्ति की घोषणा के समय टॉम लाथम 24 गेंद पर 35 और डेवोन कॉन्वे 16 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर ली थी। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 77 रन बनाने थे। 7.3 ओवर का खेल बाकी था। अगर मैच खराब रोशनी के कारण नहीं होता तो न्यूजीलैंड यह मैच जीत सकती थी। उसके पास नौ विकेट थे और वह जोखिम उठा सकता था। साथ ही लाथम और कॉन्वे क्रीज पर जम गए थे। खराब रोशनी ने पाकिस्तान को हार से बचा लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 17:57 IST
PAK vs NZ: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुस्से से आग-बबूला हुए बाबर आजम, रिपोर्टर को नहीं दिया जवाब, देखें वीडियो #CricketNews #International #PakVsNz #BabarAzam #BabarAzamPressConference #NzVsPak #PakistanVsNewZealand #NewZealandVsPakistan #NewZealandTourOfPakistan #SubahSamachar