PAK vs OMA T20 Live Score: पाकिस्तान की झटके से शुरुआत, सईम अयूब बिना खाता खोले आउट; फैसल को मिली सफलता
एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला ग्रुप ए की पाकिस्तान और ओमान की टीमों के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों का यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की पारी जारी पाकिस्तान की शुरुआत खराब हुई है। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को शाह फैसल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब साहिबजादा फरहान का साथ देने मोहम्मद हारिस आए हैं। टॉस जीतकर क्या बोले कप्तान आगा टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम स्कोरबोर्ड पर अच्छा टोटल लगाएगी। उन्होंने कहा, 'हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे। पिच अच्छी लग रही है और हम स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाना चाहते हैं। हम पिछले 2-3 महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, टीम एकजुट हो रही है और हम इसे जारी रखना चाहते हैं। हमारे पास तीन अच्छे स्पिनर और तीन ऑलराउंडर हैं। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हम उम्मीद से ज़्यादा स्कोर बनाना चाहते हैं।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 19:14 IST
PAK vs OMA T20 Live Score: पाकिस्तान की झटके से शुरुआत, सईम अयूब बिना खाता खोले आउट; फैसल को मिली सफलता #CricketNews #National #PakistanVsOmanLiveScore #PakistanVsOmanLiveScoreToday #PakVsOmaLiveScore #PakVsOmaLiveCricketScore #T20AsiaCupTodayMatchLive #PakistanVsOmanLiveCricketScoreUpdates #PakVsOmaT20AsiaCup2025 #PakVsOmaT20AsiaCup #SubahSamachar