Pakistan-Afghanistan Border Conflict: ऐसे ही नहीं बचा पाकिस्तान, अफगान मंत्री का बड़ा खुलासा!

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान भारत के दौरे पर हैं। भारत में जहां एक तरफ महिला पत्रकारों को लेकर मामला गरमाया हुआ है तो वहीं इस दौरान पाक-अफगानिस्तान के बीच तनाव भी चर्चा में जिसको लेकर उन्होंने कई सावलों के जवाब दिए।चंद दिनों पहले हीमें पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए. बता दे की दोनों देशों के बीच हुए हमले में सैकड़ों लोगों की जान गई और कई दूसरे घायल हुए. दोनों देशों के बीच हुए हमले के बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की और तालिबान ने पाकिस्तान पर हमले शुरू कर दिए. खबरों की मानें तो तालिबान लड़ाकों ने कई पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया.इस बीच कुछ देशों नेअफगानिस्तान से पाकिस्तान पर हमले बंद करने की अपील की है. खबरों की मानें तो नई दिल्ली में एक मीडिया से बातचीत के दौरान अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने साफ किया कि उनके देश को पाकिस्तान या भारत के साथ किसी तरह की परेशानी नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत से अफगानिस्तान की बढ़ती दोस्ती की वजह से पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाया है, तो उन्होंने कहा, ये सवाल पाकिस्तान से पूछिए। हमें तो कोई दिक्कत नहीं है, हमारा सीना बहुतबड़ा है। मुत्ताकी ने इस बीच हमलों का भी जिक्र किया और कहा किउन्होंने कतर और सऊदी अरब दोनों देशों केमध्यस्थता के बादअफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुई सीमा पर गोलीबारी को रोका है अफगानिस्तान ने अपनी तरफ से हमला रोक दिया है।इस दौरान मुत्ताकी ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल के सैन्य तनाव पर भी विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा किपाकिस्तानी जनता शांति चाहती है और अफगानिस्तान से अच्छे संबंध भी। हमें पाकिस्तान के आम लोगों से कोई शिकायत नहीं है। लेकिन कुछ ताकतें दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा रही हैं।उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से हमले हुए, तो अफगानिस्तान ने अपनी सीमाओं की रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई की। हमने अपने सैन्य लक्ष्यों को पूरा किया और अब कतर और सऊदी अरब जैसे दोस्तों की अपील पर हम स्थिति को शांत करने के लिए रुके हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 01:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan-Afghanistan Border Conflict: ऐसे ही नहीं बचा पाकिस्तान, अफगान मंत्री का बड़ा खुलासा! #IndiaNews #National #PakistanAfghanistanBorderConflict #PakistanAfghanistanCrisis #BorderDisputePakistanAfghanistan #AmarUjalaInternationalNews #PakistanAfghanistanTension #GeopoliticsIndia #BorderClashNews #PakistanAfghanistanLatestUpdate #InternationalSecurityNews #PakistanAfghanistanConflictExplained #SubahSamachar